भविष्यफल 2015 के दृष्टिकोण से यह साल आपके लिए मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। राशिफल 2015 के अनुसार साल के पहले भाग में परिजनों से कुछ मनमुटाव रह सकता है, इसके पीछे की वजह आपकी कटुभाषा भी हो सकती है, अत: जहाँ तक सम्भव हो मृदुभाषी बनने का प्रयास करें। 2015 राशिफल के मुताबिक़ किसी पारिवारिक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। वैसे आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है। कोर्ट-कचहरी से सम्बंधित कुछ मामलों में उलझाव रह सकता है। लेकिन राशिफल २०१५ के दृष्टि से साल के दूसरे भाग में प्रेम-संबंधों में बेहतरी आएगी। वैवाहिक जीवन में ख़ुशहाली रहेगी। कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी होगी। आमदनी और विद्या में भी सुधार आएगा।