साल की शुरुआत काफ़ी बेहतर ढंग से होने वाली है। भविष्यफल 2015 के अनुसार घर-परिवार में कोई शुभ कृत्य हो सकता है। साल 2015 में कुछ सदस्यों का बरताव आपके मन को ठेस दे सकता है। साथ ही लग्न पर केतु की उपस्थिति को देखते हुए आपको अपने स्वास्थ्य का ख़याल रखना भी ज़रूरी होगा। ऐसे में खान-पान पर संयम रखना ज़रूरी होगा। राशिफल 2015 कहता है कि वाहन आदि सावधानी से चलाएँ। राशिफल २०१५ की दृष्टि से प्रेम संबध के मामले में तो समय को अच्छा कहा जाएगा, लेकिन सप्तम में राहु की उपस्थिति दाम्पत्य जीवन के लिए कम ठीक कही गई है; अत: इस वर्ष प्यार और विश्वास की ज़रूरत बनी रहेगी। 2015 राशिफल के अनुसार बेहतर नौकरी मिल सकती है, लेकिन मेहनत और ज़िम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं। लाभ के बढ़ने के भी योग हैं। शिक्षा के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन इस साल के दूसरे भाग में कुछ समस्याएँ सामने आ सकती हैं।