साल 2015 में बृहस्पति देव तो आपके ऊपर काफ़ी प्रसन्न नज़र आ रहे हैं। उनकी कृपा से आप सही दिशा में कार्य करते हुए, न केवल अपने कामों को सही अंजाम तक पहुँचा पाएंगे, बल्कि बड़ी मात्रा में मान-सम्मान और प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे। राशिफल 2015 के अनुसार सातवें भाव में शनि की उपस्थिति कभी-कभार आपकी आजीविका में व्यवधान ड़ालने का फल दे सकती है, साथ ही निजी जीवन में भी समरसता की कमी देखने को मिल सकती है। लेकिन भविष्यफल 2015 के दृष्टिकोण से आप व्यवधानों को पार कर विजेता बनने में सफल रहेंगे। 2015 राशिफल में प्रेम प्रसंगों की बात करें तो पंचम में राहु की उपस्थिति संकेत कर रही है कि प्यार में सच्चाई और वफ़ा बहुत ज़रूरी होगी। यदि रुपया-पैसा, धन-दौलत आदि के बारे में बात की जाय तो साल बढ़िया रहने वाला है। हाँलाकि राशिफल संकेत करता है कि कुछ घरेलू उपकरण जैसे कि वॉशिंग मशीन और फ़्रीज आदि पर कुछ ख़र्चे करने पड़ सकते हैं। अगर विद्यार्थियों की बात करें भविष्यफल 2015 के अनुसार उन्हें भी कुछ अप्रत्याशित परिणाम देखेने को मिल सकते हैं।