भारत के मशहूर ज्योतिषाचार्य पंडित एच आर शास्त्री जी ने झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के विषय में भविष्यवाणी की है, कि नवंबर 2024 में झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी ।
शास्त्री जी ने बताया कि 9-6- 2024 रविवार सायंकाल 9:25 पर पुनर्वसु 4 चरण चतुर्थी तिथि को श्री नरेंद्र मोदी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ वृश्चिक लग्न में ली गई, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक लग्न का कारक ग्रह मंगल और चंद्रमा लग्नेश और भाग्येश का दृष्टि संबंध बना, यह योग केंद्र और त्रिकोण का संबंध भी बनाता है दूसरा राज्येश और धनेश का सप्तमेश और लाभेश के साथ सप्तम भाव में बैठना यह योग भी केंद्र और त्रिकोण का संबंध बनाता है जो श्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण राज्य सुख प्रदान करता है शास्त्री जी ने बताया कि दशमेश व द्वितीयेश की युक्ति इस कुंडली में परम राज योग दिलाती है शास्त्री जी ने प्राप्त तिथि के अनुसार बताया कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23-11-2024 शनिवार को होगी ज्योतिष गणना के अनुसार 23-11-2024 को भाग्येश चंद्रमा राज्य भाव में और राज्येश सूर्य लग्न में लाभेश के साथ बुध आदित्य योग का बना रहा है , तथा धनेश और राज्येश का पूर्ण दृष्टि संबंध बन रहा है शास्त्री जी ने बताया कि इसी राज्येश व धनेश सूर्य और बृहस्पति की कृपा से भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर झारखंड और महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के योग हैं। शास्त्री जी ने बताया हरियाणा में इस राज्येश व धनेश सूर्य और बृहस्पति के दृष्टि संबंध से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी। 8-10-2024 मतगणना वाले दिन सूर्य कन्या राशि पर गुरु वृष राशि पर बृहस्पति की पांचवी पूर्ण दृष्टि सूर्य पर होने से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। शास्त्री जी ने जम्मू-कश्मीर के विषय में भविष्यवाणी की है कि बृहस्पति के मिथुन राशि पर जाने से पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का परम योग बनता है, ज्योतिष गणना के अनुसार देवगुरु बृहस्पति 15-5-2025 को मिथुन राशि में प्रवेश कर स्थान परिवर्तन करेंगे, शास्त्री जी के अनुसार 15 मई 2025 से पहले जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार बनाने के परम योग बनते हैं ।