भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित एच आर शास्त्री जी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के विषय में भविष्यवाणी की है, कि श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे तथा 14-6-2024 ज्येष्ठ शुक्ला अष्टमी शुक्रवार उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र 2 चरण वृश्चिक लग्न में शपथ ग्रहण करेंगे शास्त्री जी ने बताया 19-4-2024 से आरंभ होने वाले लोकसभा चुनावका रिजल्ट 4-6-2024 मंगलवार भरणी नक्षत्र चंद्रमा मेषराशि पर रहेंगे। मोदी जी की जन्म राशि वृश्चिक है और वृश्चि क राशि से चंद्रमा छठा रहेगा ज्योतिष गणना के अनुसा रगो चर का छठा चंद्रमा विविध लाभ कराता है 14-6 2024 को भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ भारी बहु मत से विजय प्राप्त करेगी तथा 405 से 415 लोकसभा सीट जीतकर राम राज्य की स्थापना करेगी । शास्त्री जी ने बताया 14 जून 2024 को वृश्चिक लग्न में शपथ ग्रहण होगा जो केंद्र व त्रिकोण का संबंध रहेगा । सूर्य दशमेश बृहस्पति धनेश व पंचमेश चंद्रमा भाग्येशशास्त्री जी ने बताया सूर्य बृहस्पति और चंद्रमा की कृपा से मोदी जी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री सूर्य और बृहस्पति की युक्ति परम राजयोग बनाती है।
सूर्य की सातवीं पूर्णदृष्टि लग्न पर होने से आप भारत के प्रभावशाली त्यागी व उन्नतिशील प्रधानमंत्री रहेंगे | बृहस्पति की भाग्येश पर पांचवीं पूर्ण दृष्टि होने से यह गजकेसरी योग का निर्माण कर रहा है जिसके कारण प्रधानमंत्री धर्म के मार्ग पर चलकर अच्छे गुरु व अच्छे संतों के सानिगध्द में रहकर भारत में सनातन धर्म की स्थापना कर 14-6-2024 से 14-7-2025 तक भारत को हिंदूराष्ट्र घोषित करने के प्रबल योग गुरु चंद्रमा और सूर्य की कृपा से बनेंगे।
गुरु की सातवीं दृष्टि लग्न पर होने से प्रधानमंत्री न्याय व निर्णय करने में आत्मविश्वास का परिचय देंगे | लग्नेश मंगल अष्टम भाव पर होने से शत्रुओं का दमन करेंगे मंगल की आठवीं पूर्ण दृष्टि लग्न पर होने से प्रधानमंत्री भारत पर एक छत्र राज करेंगे तथा भारत की जनता की हर कष्ट कठिनाइयों से मुक्ति दिलाएंगे आनेवाले 5 वर्ष में काशी में ज्ञानव्यापी की जगह शिव भोलेनाथ का मंदिर बनेगा, मथुरा में जो कृष्ण भगवान के मंदिर पर कब्जा करके जो मस्जिद बना रखी है वहां भगवान कृष्ण का मंदिर बनेगा । शास्त्री जी ने बताया शनि देव सुख भाव में स्व राशि कुंभ में विराजमान है | शनि देव की कृपा से गरीब व मजदूर किसानों को मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिलेगा | शनि की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अंग्रेजों द्वारा चलाए जा रहे कानून को रद्द कर भारत में नए कानून बनाए जाएंगे | शनि देव की कृपा से नए कानून लागू भी होंगे जिसके कारण भारत की जनता को जो न्याय मिलने में विलंम्ब होता है और 20-30 साल तक न्याय नहीं मिलता उस न्याय प्रणाली में बदलाव होगा शनि देव की दसवीं दृष्टि लग्न पर होने से प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टमंत्री व भ्रष्ट नौकरशाह पर कड़ी कार्रवाई कर उसे दंड देने में शीघ्रता बरतेंगे देरी नहीं करेंगे क्योंकि शनिदेव न्याय के देवता हैं आने वाले 5 वर्ष में भ्रष्टाचार, अपहरण, दबंगई, महिलाओं के साथ दुष्कर्म पर रोक लगेगी | ऐसे कानून बनाए जाएंगे जो इन अत्याचारों से भारत की प्रजा को मुक्ति प्रदान करेंगे शास्त्री जी द्वारा 10 फरवरी 2013 को दाॅ इंप्रेसिव टाइम्स न्यूज़पेपर में छपी भविष्यवाणी 26 मई 2014 को श्री नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री तुला लग्न सायं काल 6:00 बजे लेंगे पहली बार भारत के प्रधानमंत्री की शपथ जो 100% सत्य प्रमाणित हु ई।